स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी बुलेटिन के अनुसार गुरूवार को 2 सैंपल की रिपोर्ट इंदौर वायरोलॉजी लेब से प्राप्त हुई है। यह दोनों महिला मरीज कसरावद की रहने वाली है। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि कसरावद के वार्ड क्र.2 की 30 वर्षीय महिला के माता-पिता सउदी अरब की यात्रा करके आएं है। इसके अलावा एक अन्य 32 वर्षीय महिला को कोरोना का संक्रमण बड़गांव के संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से हुआ। बड़गांव के मरीज को पहले ही इंदौर रेफर किया जा चुका है। गुरूवार को आईसोलेशन से 3 मरीजों को इंदौर रेफर किया गया है। वहीं कसरावद के दोनों संक्रमित मरीजों को भी इंदौर रेफर किया गया है।
कंटेनमेंट एरिया की स्थिति
स्वास्थ्य विभाग की आरआरटी टीम की द्वारा गुरूवार को आसनगांव में 522 घरों का दलों द्वारा भ्रमण किया गया। यहां 2695 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें 6 मरीज सर्दी व खांसी के पाए गए है। आसनगांव से लिए गए सैंपल में 17 की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। यहां से कुल 21 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 1 पॉजिटिव पाया गया है और 3 रिपोर्ट आना शेष है। बड़गांव में अब तक कुल 32 सैंपल लिए गए है, जिसमें 23 रिपोर्ट आना शेष है। 8 नेगेटिव व 1 पॉजिटिव पाया गया है। यहां घरों का भ्रमण कर 62 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग गई, जिसमें 4 मरीज सर्दी व खांसी के पाए गए। इसी तरह खरगोन के साहकार नगर से कुल 114 सैंपल लिए गए है, जिनमें 68 की रिपोर्ट आना शेष है। 37 की नेगेटिव व 9 मरीज पॉजिटिव पाए गए है। यहां 43 घरों का भ्रमण कर 259 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। यहां कोई भी सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज नहीं पाए गए।
कसरावद में दो महिलाएं कोरोना से संक्रमित